Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

05 November 2018

शिवराज सिंह ने बुधनी विधानसभा से भरा नामांकन पत्र

शिवराज बुधनी से नामांकन दाखिल

भोपाल/बुधनी: शिवराज सिंह ने आज धनतेरस के शुभ महूर्त में बुधनी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. शिवराज ने अपने पैतृक गांव जैतपुर में पूजा अर्चना की. माँ नर्मदा की पूजा के बाद उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने सलकनपुर में कुल देवी की पूजा की. नामांकन के वक्त उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पर्चा भरने के बाद कहा- अब यहां नहीं आऊंगा, मुझे आपको जिताना है, ये आपके हवाले है.

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह अपनी परंपरागत सीट बुधनी से पांचवीं बार मैदान में, उन्होंने पहला चुनाव साल 1990 में लड़ा था. शिवराज सिंह मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके है. वो चौधी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. पिछले 2013 के चुनाव में उन्होंने महेन्द्र सिंह चौहान को 84,000 हजार मतों से हराया था. अपने राजनैतिक सफ़र में सीहोर जिले में जन्मे शिवराज सिंह एक बार तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से राघौगढ़ विधानसभा चुनाव सीट पर चुनाव हार चुके है.

केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने दतिया में डॉ. नरोत्तम मिश्रा का नामांकन पत्र दाखिल कराया.

बीजेपी ने 177 नाम की पहली सूची जारी करने के बाद आज धनतेरस को 17 नामो की दूसरी सूची जारी की. कांग्रेस पार्टी भी उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. नामांकन प्रक्रिया 9 नवंबर तक चलेगी. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजयेपी के भांजे अनूप मिश्रा को भितरवार से टिकट दिया गया. गंजबासौदा से बीजेपी ने लीना संजय जैन को कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन के खिलाफ मैदान में उतारा है.

 

बीजेपी दूसरी 17 उम्मीदवार सूची

क्रमांक सीट प्रत्याशी
1 शुजालपुर इंदरसिंह परमार
2 पेटलावद(एससी) निर्मला भूरिया
3 उज्जैन दक्षिण मोहन यादव
4 बड़नगर जितेन्द्र पंड्या
5 भितरवार अनूप मिश्रा
6 कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी
7 बिजावर पुष्पेन्द्र पाठक
8 जबेरा धमेन्द्र लोधी
9 अनूपपुर(एसटी) रामलाल रौतेले
10 जबलपुर उत्तर शरद जैन
11 जबलपुर पश्चिम हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू
12 बिछिया(एसटी) शिवराज शाह
13 निवास(एसटी) रामप्यारे कुलस्ते
14 मुलताई राजा पंवार
15 ब्यावरा नारायण पंवार
16 गंजबासौदा लीना संजय जैन
17 कुरवाई हरी सप्रे

 

ओसीएस न्यूज़ गंजबासौदा

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus