Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 November 2018

अयोध्या राम मंदिर का निर्माण दिसंबर से होंगा: वेदांती

राम मंदिर निर्माण बयान

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा तेजी से हो रही है. मंदिर को लेकर देश में राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. राम मंदिर निर्माण पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम बयान दिया. राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर पर हम कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये मामला अभी अदालत में है. उन्होंने ये भी कहा कि मंदिर निर्माण तारीख भी हम नहीं बता सकते हैं. लेकिन ये भी कहा है अयोध्या में भगवान राम की भव्य मूर्ति बनेगी. अगर कोई हमें रोकता है तो हम उसे देख लेगें.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्ती चेलमेश्वर ने एक परिचर्चा में कहा कि उच्चतम न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बना सकती है.

संघ परिवार द्वारा भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने एक कानून बनाने की मांग की जा रही है. संघ ने कहा आवश्यकता पड़ी तो राम मंदिर के लिए 1992 जैसा आंदोलन भी करेंगे, सुप्रीम कोर्ट जल्द करे सुनवाई.

राज जन्मभूमि न्यास के प्रेसिडेंट राम विलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या राम का निर्माण दिसंबर में शुरू हो जाएगा. वेदांती ने आगे कहा कि राम मंदिर का निर्माण बिना किसी अध्यादेश के आपसी सहमति से अयोध्या में किया जाएगा जबकि मस्जिद लखनऊ में बनाई जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 70 वर्षों से कांग्रेस ने राम जन्म भूमि के मुद्दे को लटकाया. राम मंदिर अध्यादेश से नहीं बनेगा बल्कि आपसी सहमति से बनेगा.

उधर, योग गुरू रामदेव ने कहा- यदि न्यायालय के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरूर इसका बिल आएगा, आना ही चाहिए. राम जन्मभूमि पर राम मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा? रामभक्तों ने संकल्प किया अब राम मंदिर में और देर नहीं, मुझे लगता है इसी वर्ष शुभ समाचार देश को मिलेगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus