News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 October 2018
भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को केंद्रीय केबिनेट ने दी मंजूरी
भोपाल: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार ने दी सौगात. राजधानी भोपाल और महानगर इंदौर को मेट्रो ट्रैन की मंजूरी दी. मेट्रो प्रोजेक्ट पर 14442.20 करोड़ रुपए खर्च होंगा. भोपाल में अगले चार साल में दो रूट पर मेट्रो रेल का संचालन शुरू किया जाएगा. परियोजना के लिए धनराशि की मंजूरी से लेकर इसे पूरा करने की अवधि चार साल मुकर्रर कर दी गई है. यह प्रोजेक्ट वर्ष 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
मेट्रो भोपाल में करोंद से एम्स और भदभदा से रत्नागिरी के बीच चलेगी. भोपाल में मेट्रो रेल रूट 27.87 किलोमीटर लंबा होगा. वही इंदौर मेट्रो रेल रूट 31.55 किलोमीटर लंबा होंगा.
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के सिविल वर्क का काम दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को दिया गया है.
कैबिनेट के इस फैसले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को धन्यवाद दिया.
इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने टिप्पड़ी की कहा सिर्फ चुनावी जुमला है मेट्रो रेल प्रोजेक्ट. जिस सरकार के जाने का समय नजदीक है. खजाना खाली है, वो किस मुंह से मेट्रो के सपने दिखा रही है.