News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 October 2018 Updated: Oct. 17
सिंगल स्क्रीन सिनेमा संचालको ने की हड़ताल ख़त्म
भोपाल: सिंगल स्क्रीन सिनेमा ऑपरेटर्स ने अपनी हड़ताल खत्म की. शुक्रवार से सिंगल स्क्रीन पर फिल्मों का प्रदर्शन शुरू हो जाएगा. दो धड़ों में बंटे सिंगल स्क्रीन और मल्टी प्लेक्स सिनेमा संचालक. मल्टी प्लेक्स सिनेमा संचालको ने हड़ताल जारी रखी है. भोपाल सिनेमा ऑनर्स एसोसिएशन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता करके हड़ताल खत्म करने की जानकारी दी. सिनेमाघरों में साउथ और तमिल फिल्में दिखेंगी.
गौरतलब है कि एंटरटेनमेंट टैक्स के विरोध में प्रदेशभर के सिनेमा घर संचालक 13 दिन से हड़ताल जारी रखे हुए है. पिछले दो हफ्ते में लवयात्री और अंधाधुंध जैसी हिट फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन, सिनेमा हॉल बंद होने से संचालकों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है.
प्रदेश में कुल 252 सिंगल स्क्रीन थिएटर हैं जबकि 118 मल्टीप्लेक्स हैं. प्रॉड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एंटरटेनमेंट टैक्स खत्म नहीं किए जाने तक प्रदेश में फिल्म रिलीज नहीं करने की बात कही है.