News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
01 October 2018
मप्र के कंप्यूटर बाबा ने राज्यमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा
भोपाल: कंप्यूटर बाबा ने सोमवार को राज्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. स्वामी नामदेव त्यागी उर्फ 'कंप्यूटर बाबा' ने सरकार पर अवैध उत्खनन और गायों की अनदेखी के आरोप लगाए है. बाबा चाहते है जैसे सरकार ने गौ-मंत्रालय बनाने का ऐलान किया है वैसे ही नर्मदा मंत्रालय भी बनाया जाए.
संतों की बैठक में निर्णय लिया कि बाबा आप मंत्री बनें लेकिन शिवराज सिंह से अपनी बात नहीं मनवा पाए, जब मुझे शून्य नंबर मिले तो मैं फेल हो गया तो में सरकार में कैसे रहूं.
शिवराज जी ने मुझसे कहा था महाराज सरकार में आपको शामिल करता हूं अवैध उत्खनन बंद हो जाएगा, गाय की दुर्दशा तुरंत बंद कर देंगे. मठ-मंदिर में कलेक्टर का नाम हटा देंगे पुजारी का नाम डालेंगे, संतों के लिये ज़मीन आवंटन करेंगे लेकिन शिवराज सरकार ने केवल ढकोसला किया. बाबा समाज और संतों के हित में जो काम करना चाहते थे, नहीं कर पाए. पहले तो बाबा को लगता था ये सिर्फ जनता से झूठ बोलते हैं, लेकिन ये तो संतों से भी झूठ बोलते हैं. शिवराज सिंह धर्म के बिल्कुल विपरीत हैं और धर्म से जुड़ा कुछ काम करना ही नहीं चाहते हैं. इसलिये मैंने फौरन इस्तीफा दे दिया. सरकार से सबका मोहभंग हो गया संतों का भी हो गया. बाबा नर्मदा बचाओ अभियान की फिर से शुरुआत करेंगे.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने पांच संतों को राज्यमंत्री बनाया था. उनमें से स्वामी नामदेव त्यागी उर्फ 'कंप्यूटर बाबा' ने इस्तीफा दे दिया है. सरकार में शामिल होने से पहले बाबा सरकार के खिलाफ नर्मदा घोटाला यात्रा भी निकालने वाले थे.