News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 October 2018
भारत ने श्रीलंका को हराकर U-19 एशिया कप ख़िताब जीता
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने अंडर 19 एशिया कप ख़िताब अपने नाम किया. सिमरन सिंह की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम को 144 रन से मात दी. टीम ने छटवी बार अंडर-19 एशिया कप टाइटल अपने नाम किया. फाइनल मुकाबला ढाका में मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के युवा गेंदबाज हर्ष त्यागी मैन ऑफ द मैच रहे 38 रन देकर 6 विकेट झटके.
भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 3 विकेट पर 304 रनों का लक्ष्य दिया था. जबाव में श्रीलंकाई टीम 38.4 ओवर में 160 रन पर ही सिमट गई. ओपनर यशस्वी जायसवाल(85) और अनुज रावत(57) ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी. कप्तान सिमरन सिंह ने 37 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 65 रन, आयुष बदोनी ने 52 रन की नाबाद पारी खेली. 18 वर्षीय सिद्धार्थ देसाई ने 2 विकेट अपने नाम किए.
भारत ने इससे पहले अंडर-19 एशिया कप 1989, 2003, 2014, 2016 में जीता था. 2012 में उसे ये ख़िताब पाकिस्तान के साथ शेयर करना पड़ा था मुकाबला टाई रहा था.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय सीनियर टीम भी बांग्लादेश को हराकर एशिया कप खिताब अपने नाम कर चुकी है.