Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

08 October 2018 Updated: Oct. 09

एशियन पैरा ओलिंपिक में भारत की एकता को चौथा स्वर्ण

एशियन खेल भारत 4 स्वर्ण

जकार्ता(इंडोनेशिया): भाला फेंक एथलीट संदीप चौधरी ने एशियाई पैरा खेलों में सोमवार को भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. पुरुषों की एफ 42.44/61.64 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. संदीप ने 60.01 मीटर तक जेवलिन(भाला) फेंका. प्रतियोगिता में श्रीलंका के चमिंडा संपत हेत्ती ने सिल्वर, ईरान के ओमिदी अली(58.97 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. मध्यम दूरी की धाविका राजू रक्षिता ने महिलाओं की टी11 1500 मीटर दौड़ में दूसरा स्वर्ण जीता, तैराक जाधव सुयेश नारायणन ने पुरुषों की एस7 50 मीटर बटरफ्लाई में तीसरा स्वर्ण जीता. एकता भयान ने महिलाओं की क्लब थ्रो स्पर्धा में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया. भारत ने चार स्वर्ण, छह सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल सहित 21 पदको के साथ पदक तालिका में आठवें स्थान पर है. चीन 44 गोल्ड, 18 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज सहित 80 मेडल लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है.

पैरा ओलंपिक में एफ 42.44/61.64 प्रतियोगिता पैरों की लंबाई में विकार, मांसपेशियों की कमजोरी से संबंधित है.

पावरलिफ्टिंग में पुरुषों के 49 किलो वर्ग में फरमान बाशा ने रजत पदक जीता जबकि परमजीत कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मिला. तैराकी में देवांशी एस ने महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर जीता. जबकि सुयश जाधव ने पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. भारत की 30 वर्षीय सकीना खातून ने महिलाओं की 50 किलोग्राम पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता. भारत ने एशियन पैरा गेम्स के पहले दिन रविवार(7 अक्टूबर) को दो सिल्वर सहित कुल छह मेडल अपने नाम किए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus