Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

25 October 2018

विराट कोहली का सबसे तेज 10,000 रन का कीर्तिमान

कोहली कीर्तिमान 10,000 रन

विशाखापट्टनम: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को विंडीज के खिलाफ अपने नाम एक और रेकॉर्ड दर्ज किया. 29 वर्षीय कोहली ने सबसे तेज 10,000 रन बनाने का कीर्तिमान बनाया. वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने पारी के 37वें ओवर में एश्ले नर्स की गेंद पर यह मुकाम हासिल किया. कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर लिए. ये लगातार उनका दूसरा शतक व उनके वनडे करियर का 37वां शतक साबित हुआ. विराट कोहली ने गुवाहाटी वनडे मैच में 140 रन बनाए थे. उन्होंने सचिन तेंडुलकर के 17 साल पुराने वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ दिया है. सचिन ने 2001 को 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे.

भारत ने वेस्ट इंडीस को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया था. विराट कोहली ने नाबाद 156(127 गेंद) रनों की शानदार पारी खेली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा मैच ड्रा रहा.

विराट अब पांचवे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे मे 10,000 रन बनाये हैं. विराट के अलावा तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेन्द्र सिंह धोनी इतने रन बना चुके हैं.

कोहली के दस हजारी बनने पर बधाइयो का तांता लगा. बीसीसीआई ने भी दो वीडियो ट्वीट करके विराट कोहली को बधाई दी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus