Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 September 2018

ब्राह्मण समाज द्वारा महाकुंभ का हुआ आयोजन

ब्राह्मण समाज महाकुंभ उज्जैन

उज्जैन: अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा दशहरा मैदान में ब्रह्म समागम हुआ. सवर्ण समाज द्वारा बुलाए गए इस महाकुंभ में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए. प्रस्ताव सत्र के पहले समाज की बालिकाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. समाज की महिलाओं ने शंख बजाए. महाकुंभ का शुभारंभ 21 सौ बटुकों के शांति पाठ से शुरू हुआ. वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया. जिसमें एट्रोसिटी एक्ट का विरोध प्रमुख मुद्दा रहा. आर्थिक आधार पर आरक्षण नीति तय करने की मांग की गई. सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को पलटने के खिलाफ सवर्ण समाज में नाराजगी है. ब्राह्मण महाकुंभ में संतों ने भी आक्रोश दिखाया.

इस महाकुंभ में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उज्जैन पहुंचे हैं. इस महाकुंभ का आयोजन ब्राह्मण समाज को धार्मिक, आध्यात्मिक सामाजिक और आर्थिक हितों की रक्षा का संदेश देने और समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए किया गया है. सम्मेलन में कहा हमें बीजेपी, कांग्रेस और सपा-बसपा कोई नहीं चाहिए. हम तो एक समृद्ध भारत चाहते हैं. सरकार को अध्यादेश ही लाना था, तो राम मंदिर निर्माण, गो हत्या रोकने और गरीबों के उद्धार के लिए लाना था.

लंदन की कंपनी ने सबसे बड़े ब्राह्मण समागम, 2100 बटुकों द्वारा स्वस्ति वाचन तथा वैदिक बैंड की प्रस्तुति के लिए वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र दिया. महाकुंभ में करणी सेना और अन्य समाजों के भी लोग आए हैं. ब्राह्मण महाकुंभ स्थल पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. युवाओं ने जातिगत आधार पर आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में नारे लगाए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus