News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 September 2018
इंग्लैंड के हाथो टेस्ट मैचों की सीरिज में भारत की 4-1 से हार
नई दिल्ली: पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 118 रन से हराया और 4-1 से टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया. विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार इंग्लैंड गई भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. ये टेस्ट एलिएस्टर कुक का आखिरी टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने शतक लगाया. कुक को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. सीरीज में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले सैम कुर्रन को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया. विराट कोहली को भी 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया. कोहली ने पांचो मैच में 593 रन बनाए.
पांचवे मैच में भारत को जीत के लिए 464 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 345 रन पर ही आउट हो गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 149 रन के. एल. राहुल ने बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने 114 रनों की दमदार पारी खेली. अपने करियर का पहला शतक मारा. जेम्स एंडरसन 564वां विकेट लेकर ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़कर विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: जो रूट(कप्तान), एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो(विकेट कीपर), जोस बटलर, मोईन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स.