News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 September 2018
जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजो को पकड़ने पुलिस का नया तरीका
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए शुक्रवार को अपनाया अनोखा तरीका. पुलिस भेष बदलकर पत्थरबाजो की भीड़ में शामिल हुई. पत्थरबाजों से निपटने के लिए पुलिस का ये नया तरीका कारगर साबित हुआ और पुलिस ने असली पत्थरबाजो को धर दबोचा. इस भीड़ का नेतृत्व कर रहे पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. ऐतिहासिक जामा मस्जिद क्षेत्र में नमाज के बाद जब पत्थरबाजों ने जवानों पर पत्थर फेंकना शुरू किया तो जवानों ने किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई नहीं की और ना ही उन्हें रोकने की कोशिश की.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आए दिन अलगाववादियों द्वारा भारतीय सेना पर पत्थर फेंकने की खबरें सामने आती रहती है. जम्मू कश्मीर पुलिस अब पत्थरबाजों के बीच अपने आदमियों को शामिल करेगी. उन्हीं से निपटने के लिए जम्मू पुलिस ने ये नया तरीका निकाला.