News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 September 2018
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि घोषित
भोपाल: राज्य सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि 29 दिसंबर घोषित की. परीक्षा में शामिल होने उम्मीदवार 25 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि 11 सितम्बर, 2018 से 30 सितम्बर, 2018 तक रखी गई है. परीक्षा का आयोजन प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. परीक्षा भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित 20 शहरो में आयोजित होंगी.
स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2018 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. पहले चरण में यह परीक्षा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए होगी. कुल रिक्त पदों की संख्या 17 हजार हैं.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के जरिए कर सकते है.
आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता - उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए सम्बंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी.एड. या उसके समकक्ष होना आवश्यक है.
एमपीआनलाइन कियोस्क पर आवेदन के लिए पोर्टल फीस 70 रुपए और रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के लिए पोर्टल फीस 40 रुपए रखी गयी है. आरक्षण का लाभ केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा. परीक्षा के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ बीएड या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 500/- और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/निःशक्तजन अभार्थियों के लिए(केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) 250/- निर्धारित किया गया है. आवेदक द्वारा आवेदन में परीक्षा हेतु एक से अधिक विषयों का विकल्प भरा जा सकता है. पीईबी द्वारा परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार इनेबल्ड बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य किया गया है.
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हकारी अंक - उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए होने वाली 'शिक्षक पात्रता परीक्षा' में न्यूनतम अर्हताकारी अंक आरक्षित वर्ग(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/दिव्यांगजन) के लिए 50% तथा अन्य के लिए 60% निर्धारित है.
अतिथि शिक्षक जिनके द्वारा न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों में एवं न्यूनतम 200 दिवस मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य किया हो, उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छुट मिलेगी.
भर्ती परीक्षा के लिए राज्य सरकार ने विस्तृत नियम पुस्तिका(Rule Book) जारी की है.
नियम पुस्तिका देखने यहाँ क्लिक करे