News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 September 2018
पीएम दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में हुए शामिल
इंदौर: दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होने पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. पीएम ने समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने इंदौर के सैफी मस्जिद का दौरा किया. बोहरा सुमदाय का इंदौर में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है. समुदाय की ओर से इस कार्यक्रम का अयोजन पैगम्बर मुहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत की याद में किया गया है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद है.
सैफी मस्जिद में पीएम ने अपने संबोधन में बोहरा समाज की देशभक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि इस समाज से उनका भी अटूट रिश्ता रहा है. शिया ही सच्चे भारतीय मुस्लिम है, यह कभी देश से गद्दारी नही करते. बोहरा समुदाय विकास के मिशन को आगे बढ़ा रहा है. हुसैन अमन और ईमान के लिए शहीद हो गए. उन्होंने अहंकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.
वाअज(प्रवचन) के दूसरे दिन श्वेतांबर जैन समाज के आग्रह पर बोहरा समाज के दो लाख लोगों ने मांसाहार नहीं किया. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी धर्म के आग्रह को दूसरे धर्म के प्रमुख गुरु ने स्वीकार किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बोहरा समाज की प्रशंसा की. पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे को मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
दाऊदी बोहरा समुदाय के सैयदना 53वें धर्मगुरु हैं. उनके 12 सितंबर से इंदौर में धार्मिक प्रवचन चल रहे हैं. सैयदना पहली बार इंदौर आए हैं, इससे पहले उनका सूरत में आना हुआ था. बोहरा समुदाय मुख्यत: व्यापार करने वाला समुदाय है. मध्यप्रदेश में बोहरा समाज की 4.5 लाख आबादी और देशभर में 20 लाख की आबादी है. दाऊदी बोहरा समुदाय काफी समृद्ध, संभ्रांत और पढ़ा-लिखा समुदाय है. चैरिटेबल ट्रस्ट बुरहानी फाउंडेशन इंडिया 1992 से ही बर्बादी रोकने, रिसाइकलिंग और प्रकृति संरक्षण के लिए काम कर रहा है.