Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 September 2018

पीएम मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का किया शुभारंभ

मोदी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक(आईपीपीबी) का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इस योजना का शुभारंभ किया. सरकार आईपीपीबी के जरिए उन लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा रही है, जो अभी तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित हैं. डाकघरों के माध्यम से यह सुविधा लोगो तक पहुंचेगी. इसके जरिए डाकिया अब चलता-फिरता बैंक बन गया है. अब घर बैठे ही पैसा जमा करने और निकालने की सुविधा मिलेगी.

इस दौरान सबसे पहले पीएम मोदी ने अपने फोन से मैसेज भेजकर अपना खाता खोला. इसके जरिए ग्राहकों को अपने पासवर्ड और पिन को याद रखने की जरूरत नहीं रहेगी.

इस योजना में मात्र आधार कार्ड से खाता खुल जाएगा. पीएम मोदी ने कहा जो खाता नहीं वो भी रखता है 'खाता'. 'आपका बैंक, आपके द्वार' सिर्फ आईपीपीबी का घोष वाक्य नहीं है, यह सरकार का सपना भी है. बचत खाते में 4% का ब्याज भी मिलेगा. जीरो बैलेंस पर इसे खोला जा सकता है. देश के 650 जिलों में ये सेवा मिलेगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़े पैमाने पर फायदा होगा. बैंक की शुरुआत करने का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों को वित्तीय सेवाओं से जोड़ने का है. देश में स्थित 1.55 लाख डाक घर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बन जाएंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus