News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 September 2018
संघ प्रमुख भागवत ने कहा मुस्लिम के बिना कैसा हिंदुत्व
नई दिल्ली: राजधानी में आरएसएस के तीन दिन के 'भविष्य का भारत' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में दूसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने तमाम मुद्दों पर संघ का रुख लोगों के सामने रखा. संघ प्रमुख भागवत बोले देश में मुसलमान नहीं रहेंगे तो ये हिंदुत्व नहीं होगा. संघ का स्वयंवर राष्ट्रीय हितों से हो चुका है. संघ किसी के साथ शत्रुता तथा किसी अन्य के साथ विशेष दोस्ती में भरोसा नहीं करता है. विज्ञान भवन दिल्ली में हो रहे इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां भी पहुंचीं हैं.
संघ प्रमुख भागवत ने कहा आरएसएस का कोई प्रभाव सरकार पर नहीं है. हिंदुत्व के असली मायने भी बताए. हम कहते हैं कि हमारा हिंदू राष्ट्र है. हिंदू राष्ट्र है इसका मतलब इसमें मुसलमान नहीं चाहिए, ऐसा बिल्कुल नहीं होता. सरकार नागपुर से नहीं चलती, मांगने पर सलाह देते हैं. हिंदुत्व संघ का विचार है, संघ ने नही खोजा, देश में चलता आया विचार है. हिंदुत्व मूल्य समुच्चय का नाम है. विविधता में एकता, भारत एक स्वभाव का नाम है. संघ ने जन्म से ही तय किया था कि राजनीति से उसका कोई लेना देना नहीं रहेगा.