News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 April 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणापत्र के जरिए उन मुद्दों पर संकोच की स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश की है, जिन पर पीएम नरेंद्र मोदी उसे घेर रहे थे. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को 'हम निभाएंगे' का टाइटल दिया है. राहुल गांधी पार्टी में नेता बन कर उभरे है, दिसंबर, 2018 में कांग्रेस की तीन बीजेपी शासित राज्यों में जीत ने यह साबित किया है.
बीजेपी के गोरक्षा जैसे मुद्दों पर रक्षात्मक रुख अपनाने की जरूरत नहीं है और वह अपने एजेंडे को बढ़ा सकती है. राफेल मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने जिस से तीखा और सीधा वार किया, उससे स्पष्ट है कि उन्हें बढ़त मिली है. राहुल गांधी की मंदिरों की यात्रा प्रभावी साबित हुई है. कांग्रेस की 'अल्पसंख्यक तुष्टीकरण' वाली छवि कमजोर हुई है.
कांग्रेस ने सत्ता में आने पर देशद्रोह धारा 124ए के कानून को समाप्त करने की बात कही गई है. सशस्त्र बल(विशेषाधिकार) अधिनियम(AFSPA) की समीक्षा जैसे वादे किए हैं. जबरन लापता करने, यौन हिंसा और यातना में मिली छूट(इम्युनिटी) को हटा लिया जाएगा. उनकी सरकार मनरेगा के तहत दिए जाने वाले रोजगार को भी बढ़ाएगी और मौजूदा सालाना 100 दिन की जगह 150 दिन का रोजगार दिया जाएगा.
सबलोग हिंदू हैं, मगर देश में रोजगार देने की जरूरत है, महिलाओं की देख भाल करने की जरूरत है, उन्हें आरक्षण देने की जरूरत है, न्याय देने की जरूरत है. नरेंद्र मोदी सच्चाई से भाग रहे हैं. मैं 15 लाख का वादा नहीं करूंगा, मगर मैं 72 हजार देकर दिखाऊंगा. गब्बर सिंह टैक्स को हम जीएसटी में बदलेंगे. हम हेल्थ सिस्टम ठीक करेंगे. जीडीपी का 6 प्रतिशत पैसे हिंदुस्तान की शिक्षा में दिया जाएगा. बेहतर संस्थानों, स्कूलों तक सबकी पहुंच हो, इसके लिए हम यह ऐलान कर रहे हैं. अगर किसान कर्जा न दे पाए तो वह क्रिमिनल ऑफेंस न हो, सिविल ऑफेंस हो. यह ऐतिहासिक निर्णय है. मार्च 2022 तक 22 लाख सरकारी पद भरेंगे. 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिया जाएगा. कश्मीर घाटी से सेना की मौजूदगी कम कर राज्य पुलिस को जिम्मेदारी देंगे. कांग्रेस ने किसान, जवान और रोजगार को चुनावी एजेंडा बनाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने(कांग्रेस) जिन्हें आतंकवादी बताया था, अब वह जाग गए हैं. कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद शब्द का प्रयोग कर देश के करोड़ों लोगों को कलंकित करने का प्रयास किया.
इस मौके पर सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, एके एंटनी, मनमोहन सिंह, कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम और दूसरे वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
गौरतलब है कि 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिश में लगी हुई हैं.