Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 April 2019

चौथा चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों पर 64% वोटिंग दर्ज

चौथा चरण में 64% वोटिंग

छिंदवाडा: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग खत्म हुई. 64% मतदान दर्ज किया गया. बंगाल में झड़प तो ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा महाराष्ट्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी के मामले सामने आए. इस चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमे महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की 6, पश्चिम बंगाल की आठ, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.44% वोटिंग हुई.

सचिन तेंदुलकर वोटिंग मुंबई चौथा चरण

मध्यप्रदेश की छिंदवाडा विधानसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ(72) का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू(38) से है. वही बेटे नकुलनाथ सांसद का चुनाव लड़ रहे है. कमलनाथ विधानसभा तो बेटे नकुलनाथ लोकसभा चुनाव में डेब्यू कर रहे हैं. दोनों सीटे जीतना एमपी के सीएम के लिए बड़ा चैलेंज है. सीएम कमलनाथ अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे. राज्य में 66% से ज्यादा मतदान दर्ज हुआ, नक्सलियों ने बालाघाट में गाड़ी जलाई, सीधी में बूथ केप्चरिंग की शिकायत मिली.

चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ पर बवाल के मामले में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया. बाबुल सुप्रियो आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार है. उन पर आसनसोल के एक पोलिंग बूथ पर अधिकारी से अभद्रता और टीएमसी कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप है. इससे पहले सुप्रियो ने भी टीएमसी पर हिंसा करने का आरोप लगाया था. बाबुल सुप्रियो की कार पर भी कुछ लोगों ने हमला कर दिया था.

मुंबई की 6 सीटों पर वोटिंग हुई. बॉलीवुड सितारे अजय देवगन, काजोल, आमिर खान, रेखा, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा समेत बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने वोट डाले. भाजपा सांसद पूनम महाजन, कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर, उद्योगपति अनिल अंबानी, अभिनेत्री रेखा और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. इस बार सचिन की वोटिंग कुछ खास रही. दरअसल, उनके साथ उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा भी वोट डालने के लिए आए थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus