News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 April 2019
हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा: पीएम मोदी
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने सनी देओल से मुलाकात की फोटो शेयर की लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा'. अभिनेता सनी देओल सोमवार को गुरदासपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन करने से पहले उन्होंने पीएम से की मुलाकात. गुरुदासपुर सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. स्व. अभिनेता विनोद खन्ना चार बार लगातार बीजेपी के टिकट पर यहाँ से चुनाव जीत चुके है. लेकिन खन्ना के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कब्जा जमा लिया था.
पीएम ने ट्वीट किया, 'सनी देओल की विनम्रता और भारत के प्रति उनका गहरा जुनून, मुझे भा गया. उनसे मिलकर आज बहुत अच्छा लगा'. हम उनकी गुरदासपुर में जीत के प्रति आशान्वित हैं. हम दोनों एक बात पर सहमत हैं - हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!.
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद सनी देओल ने भी ट्वीट किया, 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलके मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया.'
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सनी देओल ने शनिवार को पहली बार राजस्थान के बाड़मेर में रोड शो किया. सनी यहां से पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंचे. चुनाव प्रचार करने पहुंचे सन्नी ने अपनी फिल्म गदर का मशहूर डायलॉग दोहराया बोले-हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा.