Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

04 April 2019

राहुल गांधी ने वायनाड सीट से भरा नामांकन, किया रोड शो

राहुल गांधी रोडशो केरल

तिरुअनंतपुरम: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. वायनाड जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राहुल ने अपना नामांकन भरा. उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल तथा मुकुल वासनिक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने रोड शो भी किया. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. राहुल गांधी इस बार यूपी की अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

राहुल गांधी कांग्रेस रोड शो केरल

राहुल गांधी ने अपने रोड शो के दौरान हुई एक दुर्घटना का हवाला देते हुए कहा, 'मैं उन पत्रकारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं जो हमारे रोड शो के दौरान हुई दुर्घटना में घायल हो गए'. राहुल के रोड शो में अफरा तफरी और बैरीकेड टूटने से कई पत्रकार घायल हो गए थे.

एक सीट से लड़ते हुए राहुल गांधी किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते. इसलिए दो सीटो से नामांकन दाखिल किया है.

केरल की वायनाड सीट हिंदू बहल ही है. यहां 49.48 प्रतिशत हिंदू हैं, वहीं 28 प्रतिशत के करीब मुस्लिम, जबकि 21 प्रतिशत ईसाई हैं. केरल में वामपंथी दलों के गठबंधन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा(एलडीएफ) ने वायनाड संसदीय क्षेत्र से भाकपा के पीपी सुनीर को उतारा है.

कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश से 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की, छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुल को टिकट मिला, खंडवा से अरुण यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus