News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 April 2019
पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से भरा अपना नामांकन पत्र
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कल काशी में मेगा रोड शो के जरिये एनडीए ने शक्ति प्रदर्शन किया था. पीएम मोदी ने वाराणसी के डीएम दफ्तर में अपना परचा जमा किया. नामांकन से पहले प्रधानमंत्री वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे. काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है. कलेक्ट्रेट में शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर पीएम मोदी ने आशीर्वाद लिया. इस दौरान चार में से एक महिला प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर भी छुए.
पीएम मोदी के नामांकन में देश के विभिन्न राज्यों से एनडीए के घटक दलों के प्रमुख शामिल हुए. पीएम के साथ जनता दल(यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल मौजूद रहे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री पनीर ओ सेल्लम, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री व लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नडड़ा समेत कई प्रमुख लोग भी कलेक्ट्रेट पहुंचे. वाराणसी सीट से पीएम मोदी दूसरी बार मैदान में हैं.
नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशीवासियों का आभार व्यक्त करता हूं. पीएम ने अस्सी घाट पर क्रूज से गंगा में 40 मिनिट तक सफर भी किया.
पीएम मोदी वाराणसी में नामांकन के बाद मध्य प्रदेश पहुंचे. सीधी और जबलपुर में जनसभाओ को संबोधित किया. सीधी में बीजेपी उम्मीदवार रीति पाठक और जबलपुर में राकेश सिंह के समर्थन में जनसभाएं की.