News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 April 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सिंधिया-दिग्विजय का नामांकन
भोपाल/शिवपुरी: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोड शो के बाद अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद शिवपुरी के गांधी मैदान में हई सभा को संबोधित किया. जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सिंधिया ने शिवपुरी-गुना सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और पिछोर विधायक केपी सिंह भी मौजूद थीं. भिंड के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक राकेश सिंह कांग्रेस में शामिल हुए. सिंधिया के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी केपी यादव 22 अप्रैल को नामांकन भरेंगे.
भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कलेक्टोरेट में नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ पत्नी अमृता सिंह, बेटा जयवर्धन सिंह, मंत्री पीसी शर्मा मौजूद रहे.
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्थानीय लोगो ने स्वागत किया. शिवपुरी जाने से पहले गुना में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को नमन किया. गुना कांग्रेस कार्यालय में पूजा की.
सिंधिया ने कहा कि गुना-शिवपुरी की जनता की सेवा में कोई जनप्रतिनिधि के नाते नहीं, बल्कि एक आत्मीय लगाव के कारण करता हूं.
गुना सिंधिया वंश का गढ़ क्षेत्र है. ज्योतिरादित्य सिंधिया 2002 से गुना लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं. 1989 से 1999 तक बीजेपी की विजया राजे सिंधिया थीं गुना की सांसद मोदी लहर के बावजूद 2014 के चुनाव में गुना सीट पर ज्योतिरादित्य को 52 फीसदी वोट मिले थे. हालांकि, इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के ऊपर बढ़त बनाई थी.