News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 April 2019
नामांकन से पहले पीएम मोदी ने किया विशाल रोडशो
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले गुरुवार को छह किमी. लंबा विशाल रोड शो किया. दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में भाग लिया. गंगा आरती में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी साथ रहे. रोड शो की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनपर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की गई. रास्ते भर अलग-अलग राज्यों और संस्कृतियों की नुमाइंदगी करते लोग फूल-मालाओं से प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में पीएम मोदी के रोड शो में भरी जनसैलाब उमड़ा. पीएम ने इस दौरान मौजूद हूजूम का हाथ मिलाकर अभिवादन किया. कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. मकानों की छतों से लोगो ने अपने प्रिय नेता का दीदार किया. वाराणसी की फिजां में सिर्फ और सिर्फ मोदी की गूंज सुनाई दी. बीजेपी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह छाया रहा.
पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी सीट से से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सुबह 11 बजे शहर के भगवान काल भैरव की पूजा करेंगे. बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम के नामांकन को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
इस सीट कांग्रेस ने अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. पहले महासचिव प्रियंका गांधी के नाम की अटकले लगाई जा रही थी. रोड शो में केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और भाजपा के कई वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहे.