Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 August 2019

सीए फाइनल परीक्षा के रिजल्ट घोषित, भोपाल नयन टॉपर

भोपाल नयन सीए टॉपर

भोपाल/जयपुर: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन और फाउंडेशन के रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुए. राजस्थान के कोटपूतली के अजय अग्रवाल ने ओल्ड सिलेबस में और भोपाल के नयन गोयल ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की. नयन 75.88% के साथ नए सिलेबस से एग्जाम टॉपर बने, वही अजय 81.25% के साथ सीए के पुराने सिलेबस के टॉपर बने हैं. सीए फाउंडेशन परीक्षा में पुणे के रजत राठी टॉपर रहे, वहीं भोपाल की प्रियांशी साहू ने ऑल इंडिया-3 रैंक हासिल की.

सीए फाइनल एग्जाम मई में देशभर के 398 सेंटर्स में हुआ था. ओल्ड सिलेबस पर 93,656 और नए सिलेबस पर 29,049 स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्टर हुए थे.


ओल्ड सिलेबस सीए फाइनल एग्जामिनेशन टॉपर
  1. जयपुर अजय ने 81.25%
  2. राधालक्ष्मी 79.13%
  3. उमंग गुप्ता 73.50%

नए सिलेबस के टॉपर
  1. भोपाल नयन 75.88%
  2. काव्या 75.5%
  3. जयपुर अर्पित 75%

सीए फाउंडेशन
  1. रजत सचिन राठी(87.50%), पुणे
  2. कालीवरपु साई श्रीकर, श्रीकाकुलम
  3. प्रियांशी साहू, भोपाल तथा मिणाल अग्रवाल, सूरत

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus