News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 August 2019
रानू मंडल के साथ हिमेश रेशमिया ने किया सांग रिकॉर्ड
मुंबई: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गाना गाने वाली रानू मंडल स्टार बनी. रानू के साथ म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने गाना रिकॉर्ड किया. एक गाने के लिए 6 लाख रुपए दिए. हिमेश ने रानू का जबरदस्ती पैसे दिए और कहा कि बॉलीवुड में तुम्हें सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. रानू ने हिमेश के साथ उनकी फिल्म 'हेप्पी हार्डी एंड हीर' का गाना रिकॉर्ड किया है. गाने के बोल हैं 'तेरी मेरी कहानी'. हिमेश ने गाने की एक छोटी सी क्लिप भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसकी तारीफ़ हुई.
रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशर का गाना गाकर प्रसिद्द हुई थी. रानू मंडल 'एक प्यार का नगमा है' गा गाकर रातों रात सुपरस्टार बन गई. यतींद्र चक्रवर्ती(Atindra Chakraborty) ने रानू का गाना सुना. उन्होंने रानू को गाते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.
रानू मंडल सोनी टीवी के रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में मेहमान बनीं थी, जहां उन्होने सबके सामने अपना दर्द बयां किया था. रानू ने कहा मैं रेल्वे स्टेशन पर गाना गाकर पेट भरती थी, गाना गाने के बाद किसी ने बिस्किट दिया या किसी ने कुछ खाना दिया, या किसी ने मुझे रुपया दिया. ये उनकी दूसरी जिंदगी है और इसे वो बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी. वे टेप रिकॉर्डर से गाना सीखी, तब से गाती ही जा रही है.
कामयाबी के बाद उनकी बेटी भी लंबे अर्शे बाद उनके पास वापिस लौट आई है.
सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का बाज़ार गर्म है कहा जा रहा है सलमान ख़ान रानू की मदद के लिए आगे आये हैं और मुफ़लिसी की मारी इस बेहतरीन सिंगर को उन्होंने 55 लाख का घर दिलवाया है! हालांकि इन ख़बरों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.