News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
04 August 2019
भारतीय स्पेसक्राफ्ट चंद्रयान-2 ने प्रथ्वी की पहली तस्वीर भेजी
नई दिल्ली: भारत के स्पेसक्राफ्ट चंद्रयान-2 मिशन ने पहली बार पृथ्वी की खूबसूरत तस्वीरें भेजी हैं. इन तस्वीरों को इसरो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. चंद्रयान 2 ने ये तस्वीरें LI4 कैमरे से ली हैं जिसमें पृथ्वी नीले रंग की दिख रही है.
ये तस्वीरें विक्रम लैंडर से क्लिक की गईं है. इन तस्वीरों को चंद्रयान-2 ने 3 अगस्त को शाम पांच बजकर 28 मिनट पर खींचा है.
चंद्रयान-2 को 22 जुलाई को दोपहर 2.43 पर बाहुबली के नाम से मशहूर जीएसएलवी एमके 3 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया था. इसके सितम्बर के पहले सप्ताह में चांद पर उतरने की उम्मीद है. चंद्रयान-2 को इसरो का अभी तक का सबसे जटिल और प्रतिष्ठित मिशन माना जा रहा है.
2 अगस्त को चंद्रयान-2 की कक्षा में सफलतापूर्वक चौथी बार बदलाव किया गया. अब इसकी पेरिजी 277 किमी और एपोजी 89,472 किमी कर दी गई. चंद्रयान-2 14 अगस्त को पृथ्वी की कक्षा छोड़ेगा.