News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 August 2019
पीएम मोदी ने फिट इंडिया मुहिम का किया शुभारंभ
नई दिल्ली: मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन. पीएम मोदी ने गुरुवार को 'फिट इंडिया' मुहिम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. पीएम ने मेजर ध्यानचंद को नमन किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए पंजाब के गतका, पूर्वोत्तर के थांग टा, केरल के कलारीपायट्टू मार्शल आर्ट के जरिये प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही भरत नाट्यम, भांगड़ा, बीहू, गरबा जैसे नृत्यों के मार्फत कलाओं में फिटनेस की बानगी पेश की गई. वहीं खोखो, स्टापू, गिल्ली डंडा, कंचे, कुश्ती, मलखम्ब, कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों के जरिये बच्चों में फिटनेस के प्रति जागरूकता जगाने के लिये प्रस्तुति दी गई.
पीएम मोदी ने कहा इस मुहिम को जन आंदोलन बनना चाहिये. देश के कोने कोने में पहुंचाना होगा. वीरता और फिटनेस को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताया. अग्रणी देशों में चल रहे फिटनेस अभियान का हवाला दिया.
जो फिट है, वह हिट है और बाडी फिट तो माइंड हिट. मैं फिट तो इंडिया फिट को अपना मूलमंत्र बनाना होगा.
इस मौके पर खेल मंत्री किरेन रीजीजू केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कृषि व किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खिलाड़ी, कोच और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मौजूद थी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया. रियो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता पैरा एथलीट दीपा मलिक को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया है. बजरंग पूनिया को कुश्ती के लिए खेल रत्न दिया गया. अन्य खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया.