News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 August 2019
सोनिया गांधी की वापिसी, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष चुनी गई
नई दिल्ली: सोनिया गाँधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष चुनी गई. लंबी चली कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पाई और सोनिया गांधी को पार्टी ने अंतरिम अध्यक्ष बनाया. वे नियमित अध्यक्ष चुने जाने तक पार्टी की कमान संभालेगीं. दो महीनों से अलग-अलग नामो की अध्यक्ष पद के लिए चर्चा चल रही थी. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था. लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोनिया गांधी का नाम सुझाया था. राहुल गांधी ने दिसंबर 2017 से पार्टी अध्यक्ष पद की बागडोर संभाली ली. सोनिया गांधी के नाम सबसे लंबे वक्त तक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहने का रेकॉर्ड है. सोनिया जी ने इससे पहले 1998 में 2017 तक पार्टी की बागडोर संभाली थी.
कांग्रेस कमिटी की बैठक में पांच समूहों से क्षेत्रवार पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सुझाव मांगे गए थे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों, सचिव, सांसदों और विधायक दल के नेताओं का विचार जाना गया. राहुल गांधी से भी इस्तीफ़ा वापस लेने का अनुरोध किया गया लेकिन राहुल गांधी नहीं माने.