Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 August 2019

गैर हिंदू डिलीवरी बॉय से खाने का आर्डर किया कैंसिल

गैर हिंदू डिलीवरी कैंसिल

जबलपुर: जोमैटो(Zomato) कंपनी के गैर-हिंदू बॉय से ऑर्डर नहीं लेने पर डिलीवरी बॉय ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया. लिखा इस घटना से मुझे काफी दुख पहुंचा है, लेकिन मैं क्या कर सकता हूं. हम काफी गरीब लोग हैं और हमारे साथ ऐसा होता रहता है. ग्राहक ने ऑर्डर सिर्फ ये पता चलने पर कैंसिल कर दिया था वो एक गैर-हिंदू है. इतना ही नहीं जबलपुर के शख्स(अमित शुक्ला) ने अपने पैसे वापस करने की मांग की.

जोमैटो(Zomato) कंपनी ऑनलाइन फूड डिलीवर करती है. जोमैटो के संस्थापक दीपेंद्र गोयल है. जोमैटो इंडिया(Zomato) ने ट्वीट कर इस मामले पर डिलीवरी ब्वॉय का समर्थन किया था. कंपनी के पक्ष में खड़े लोगों में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी जैसी हस्तियों के भी नाम हैं.

फूड एप ज़ोमैटो इंडिया ने विवाद पर कहा कि वह डिलिवरी करने वाले शख्स को बदल नहीं सकते, साथ ही ऑर्डर कैंसिल करने पर रिफंड भी वापस नहीं दिया जा सकता. खाने का कोई मज़हब नहीं होता, ख़ाना खुद मज़हब होता है. कंपनी के संस्थापक गोयल ने भी ट्वीट किया, हमें भारत के विचार और अपने शानदार उपभोक्ताओं एवं भागीदारों की विविधता पर गौरव है. अपने मूल्यों के कारण यदि हमारे कारोबार को कुछ नुकसान भी होता है तो हमें उसका अफसोस नहीं.

जबलपुर के अमित शुक्ला ने कहा, संविधान ने सभी को धार्मिक स्वतंत्रता दी है. सावन का महीना चल रहा है, इसलिए मैंने डिलीवरी ब्वॉय को बदलने का अनुरोध किया. मैं अब से Zomato से कुछ भी ऑर्डर नहीं करूंगा. मैं भुगतान कर रहा था तो मेरा अधिकार था कि इसे कैंसिल कर सकूं. मैंने ऑर्डर किया और उन्होंने एक गैर-हिंदू ब्वॉय को भेजा. मैंने डिलीवरी ब्वॉय को बदलने का कहा तो उन्होंने मना कर दिया. इसलिए मुझें उनसे ऑर्डर को कैंसिल करने को कहना पड़ा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus