News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 December 2019
जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे बने नए भारतीय सेना प्रमुख
नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने सेना प्रमुख का पदभार संभाला, जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया. जनरल रावत ने लेफ्टिनेंट नरवणे को बैटन सौप दी है. इससे पहले सुबह जनरल रावत को विदाई के अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. जनरल बिपिन रावत और लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारकर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रिटायर्ड जनरल बिपिन रावत कल सीडीएस का पद संभालेंगे.
जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल मंगलवार 31 दिसंबर को समाप्त हो गया वे तीन वर्ष तक सेना प्रमुख रहे.
लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे अपने 37 वर्षो के सेवा काल में जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे है. राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की कमान संभाली थी. नरवाणे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं. उन्हे कई मेडलों से नवाजा जा चुका है. मुकुंद नरवाणे सितंबर में उप सेनाध्यक्ष बनाए गए थे. सेना का उप प्रमुख पद संभालने से पहले नरवणे सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे. सेना की यह कमान चीन से लगती 4000 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा करती है. मुकुंद नरवणे को जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री की 7वीं बटालियन में कमीशन दिया गया था.