News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 December 2019
भारत ने वेस्ट इंडीस से 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती
कटक: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीस को तीसरे और निर्णायक मैच मे 4 विकेट से हराया. विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन मैचो की वनडे सीरीज 2-1 से जीती. इस जीत के साथ ही भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10 वनडे सीरीज जीतने का कमाल किया है. मुक़ाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. युवा पेसर नवदीप सैनी ने इस मैच से वनडे इंटरनैशनल डेब्यू किया.
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 315 रन बनाए. विंडीज ने मैच और सीरीज जीतने के लिए भारत को 316 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच और सीरीज अपने नाम की.
बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 107 रनों से मात देकर सीरीज बराबर कर ली थी.
मैच मे रोहित शर्मा 63 रन बनाकर आउट हुए. लोकेश राहुल 77 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 17 रन बनाए. जडेजा ने कोहली के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की थी. वेस्टइंडीस की और से पूरन(89) और पोलार्ड(74*) ने शानदार पारी खेली.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.
वेस्टइंडीज: शाई होप(विकेटकीपर), इविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड(कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, खैरी पिएरे.