Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

12 December 2019

भारत ने वेस्टइंडीस को हरा टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की

टी20 भारत 2-1 जीत

मुंबई: भारत ने वेस्टइंडीस को तीसरे और निर्णायक टी20 मुक़ाबले मे 67 रनो से हराया. भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. रोमांचक मुक़ाबला वानखेडे स्टेडियम मे खेला गया. राहुल को मैन ऑफ द मैच और कोहली को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा.

कोहली अनुष्का शर्मा शादी वर्षगांठ टी20 भारत 2-1 जीत

भारत ने टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. जवाब में कैरेबियाई टीम 173 रन ही बना सकी और मैच के साथ-साथ सीरीज से भी हाथ धोना पड़ा. भारत के लिए लोकेश राहुल ने 91, रोहित शर्मा ने 71 और विराट कोहली ने 70 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने सीरीज में 113 रन बनाए. रोहित-राहुल ने शतकीय साझेदारी की. वेस्टइंडीस के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. इस हार के साथ वेस्टइंडीज सबसे ज्यादा टी-20 हारने वाली दूसरी टीम बनी.

बता दें कि भारत ने पहला मुकाबला जीता था, जबकि दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज अपने नाम की. उसे पिछली बार 2017 में हार मिली थी. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 2018 में 3-0 और इसी साल अगस्त में 3-0 से हराया था.

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर और पहले भारतीय भी बने. सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के क्रिस गेल(534) ने लगाए हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी(476) हैं.

कोहली ने छक्के के साथ हासिल की विराट उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. विराट ने छह रन बनाने के साथ घरेलू मैदान पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. विराट ने यह खास मुकाम 13.6 ओवर में छक्के के साथ हासिल किया. विराट ने 29 गेंदों पर 70 रन ठोके, पत्नी अनुष्का शर्मा को शादी की सालगिरह का तोहफा जीत से दिया. विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बुधवार 11 दिसंबर को अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई.

टीमें इस प्रकार थी
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर.

वेस्टइंडीज: लेंडल सिमंस, इविन लुईस, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, कीरोन पोलार्ड(कप्तान), जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स, खैरी पीयरे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus