Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 February 2019

पीयूष गोयल ने 2019-20 का अंतरिम बजट किया पेश

मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने आज संसद में अपने कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया. लोकसभा में अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल ने बजट पेश किया और भाषण दिया. गोयल ने अमेरिका में इलाज करा रहे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के स्वस्थ होने की कामना की. सरकार ने अंतरिम बजट में किसानों, श्रमिको और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए है. टैक्स चुकाने वालों का धन्यवाद किया. कहा हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी. बजट 2019 पेश करने से पहले कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

परंपरा के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के बाद आने वाली सरकार ही पूर्ण बजट पेश करेगी. आम चुनाव के बाद मई में चुनकर आने वाली नई सरकार ही जुलाई में पूर्ण बजट(Interim Budget 2019) पेश करेगी और उससे पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश संसद में पेश किया जायेगा.

बजट की महत्वपूर्ण घोषणाए

कार्यकारी अंतरिम वित्त मंत्री गोयल ने कहा हमारी सरकार ने जीएसटी को लागू किया, जो अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार है. 24 घंटे में आईटी रिटर्न करने की प्रक्रिया. ब्रॉडगेज नेटवर्क पर सभी मानव रहित क्रॉसिंग खत्म हुई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus