Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

02 February 2019

ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त

ऋषि शुक्ला सीबीआई निदेशक नियुक्त

भोपाल/दिल्ली: मध्य प्रदेश के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला(Rishi Kumar Shukla) को केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) का नया निदेशक बनाया गया. चयन समिति ने शनिवार को उनके नाम पर मुहर लगाई. ऋषि कुमार की नियुक्ति दो सालों के लिए की गई है कार्मिक मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. शुक्ला सीबीआई के कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव से कार्यभार लेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में हो रही देरी पर नाख़ुशी जताई थी. सीबीआई में पिछले दिनों रिश्वत को लेकर निदेशक आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगे थे. इसके बाद दोनों को छुट्टी पर भेज दिया गया था और 10 जनवरी को निदेशक वर्मा को हटा कर दूसरे विभाग भेज दिया गया था इसके बाद उन्होंने स्वयं इस्तीफ़ा दे दिया था.

उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय चयन समिति की दो बार हुई बैठक के बाद हुई है. जांच एजेंसी के शीर्ष पद के लिए अन्य 30 उम्मीदवारों में से उन्हें चुना गया है. चयन समिति में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, पीएम मोदी और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे.

ऋषि कुमार मध्य प्रदेश काडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी रह चुके है. सिर्फ पांच दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डीजीपी पद से ऋषि कुमार शुक्ला को हटाया था. ऋषि कुमार शुक्ला की तबियत खराब होने की वजह से उनके स्थान पर वीके सिंह को डीजीपी बनाया गया है. राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद उन्हें मप्र पुलिस हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था.

ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. उनके करियर की शुरुआती पोस्टिंग सीएसपी रायपुर से हुई थी. वे मध्यप्रदेश के दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के एसपी बन सेवाएं दे चुके है. वे 2009 से 2012 तक एडीजी इंटेलिजेंस भी रहे हैं. जुलाई, 2016 से जनवरी, 2019 तक मध्यप्रदेश के डीजीपी थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus