News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
06 February 2019
इसरो संचार उपग्रह जीसैट-31 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण
नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी(इसरो) की एक और उपलब्धि फ्रेंच गुआना से संचार उपग्रह जीसैट-31 लांच किया गया. ये प्रक्षेपण यूरोपियन एरियनस्पेस के एरियन रॉकेट से किया गया. इसरो का Gsat-31 संचार उपग्रह Insat-4CR की जगह लेगा. जीसैट-31 का वजन 2535 किग्रा है, यह अगले 15 सालों तक काम करेगा. भारत पहले भी कई उपग्रह फ्रेंच गुयाना से प्रक्षेपित कर चुका हैं.
जीसैट-31 का इस्तेमाल सहायक वीसैट नेटवर्कों, टेलीविजन अपलिंक्स, डिजिटल उपग्रह समाचार जुटाने, डीटीएच टेलीविजन सेवाओं, सेलुलर बैक हॉल संपर्क और अन्य अनुप्रयोगों में किया जायेंगा. यह उपग्रह अपने व्यापक बैंड ट्रांसपोंडर की मदद से अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के विशाल समुद्री क्षेत्र के ऊपर संचार की सुविधा के लिये विस्तृत बीम कवरेज प्रदान करेगा.
भारत में जीसैट-31 सिर्फ जीएसएलवी एमके III से ही लॉन्च हो सकता है, लेकिन जीएसएलवी एमके III चंद्रयान-2 मिशन में व्यस्त है.
भारत में तीन रॉकेट लॉन्चिंग पैड हैं, विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर त्रिरुवनंतपुरम(केरल), सतीश धवन स्पेस सेंटर(श्रीहरिकोटा), अब्दुल कलाम आइलैंड, बालासोर(ओडिशा).