News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
04 February 2019
मौनी अमावस्या पर करोडो ने लगाईं आस्था की डुबकी
प्रयागराज: कुंभ मेले में दूसरे शाही स्नान मौनी अमावस्या पर करीब 5 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी. सोमवार को स्नान पर्व पर शाम 5 बजे तक संगम तट के 40 घाटों पर श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगाईं. मेले में करीब 5000 लोग बिछड़ भी गये जिन्हें खोया-पाया केन्द्रों के माध्यम से मिलवाया गया. हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ भोर से ही अखाड़ों के नागा साधु संन्यासियों का शाही स्नान दोपहर तक जारी रहा. हेलीकाप्टर से नागा साधु संन्यासियों पर पुष्प वर्षा की गई मेले की निगरानी भी की गयी.
मौनी अमावस्या स्नान के दौरान प्रयागराज की सर्दी श्रद्धालुओं की आस्था के आगे न आ सकी. श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी, श्रीपंचायती अटल अखाड़ा, पंचायती निरंजनी अखाड़ा, तपोनिधि श्रीपंचायती आनन्द अखाड़ा, पंच दशनाम जूना अखाड़ा, पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा, शम्भू पंच अग्नि अखाड़ा, श्रीपंचनिर्वाणी अनी अखाड़ा, श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड़ा, श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा, श्रीपंचायती अखाड़ा नया उदासीन, श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल ने शाही स्नान किए. जूना अखाड़ा के 8,000-10,000 नागा साधुओं ने सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान किया. किन्नर अखाड़ा का अमृत स्नान भी लोगों के आकर्षण का खास केंद्र रहा.
यह स्नान विशेष स्नान था क्योकि सोमवारी मौनी अमावस्या दशकों बाद पड़ती है. इसमें देश-विदेश के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं, विभिन्न वेष-भूषा, बोली और रंग-ढ़ंग के राष्ट्र की भावनात्मक एकता के प्रतीक श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों ने विभिन्न घाटों पर स्नान कर कुम्भ की गरिमा को बढ़ाया.
पूरे मेला क्षेत्र में एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई. संवेदनशील घाटों पर 55 गोताखोर लगाए गए हैं. एनडीआरएफ के मोटर बोट भी परिचालन में लगे रहे. वहीं उपचार के लिए प्रत्येक घाट पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं.