Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

12 February 2019

आंध्रप्रदेश सीएम नायडू ने पानी पीकर किया अनशन खत्म

आंध्रप्रदेश सीएम नायडू अनशन खत्म

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त की. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने नायडू को पानी पिलाकर उपवास खत्म कराया. सीएम चंद्रबाबू नायडू राज्य को स्पेशल स्टेटस की मांग और साल 2014 में इसके विभाजन से पहले किए सभी वादों को पूरा करने की मांग कर रहे थे. नायडू ने सोमवार को राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिल्ली में धरना दिया. तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) प्रमुख आंध्र प्रदेश भवन में अनशन पर बैठे थे.

सीएम नायडू ने सरकार पर आरोप लगाया कहा कि आंध्र प्रदेश के विकास के लिए केंद्र की तरफ से केवल लॉलीपॉप मिला है. केंद्र सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी. पोलावरम सिंचाई परियोजना, कडप्पा इस्पात संयंत्र और निर्माणाधीन अल्ट्रा-आधुनिक राज्य की राजधानी अमरावती के लिए धन नहीं देने का आरोप भी लगाया है.

धरना स्थल पर चंद्र बाबू नायडू के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, शरद यादव, शिवसेना सांसद संजय राउत, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा सहित विपक्षी दलों के नेताओ ने शिरकत की. मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ भी नायडू से मिलने पहुंचे.

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश को दो जून 2014 को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. हैदराबाद नए राज्य तेलंगाना की राजधानी बन गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus