News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 February 2019 Updated: Feb. 10
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण को लेकर धरना-प्रदर्शन
जयपुर: गुर्जर आरक्षण आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन के चलते दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. आंदोलनकारी दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर पटरियों पर बैठे हैं, जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है. गुर्जर नेता पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार शाम से रेल पटरी पर बैठ गए है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर आरक्षण आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की रेल पटरियों से हटने की अपील की.
आंदोलनकारी नेता किरोडी सिंह बैंसला और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही. बैंसला ने साफ कहा कि उनका कोई प्रतिनिधिमंडल कहीं नहीं जाएगा. जब केंद्र सरकार आर्थिक पिछड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण दे सकती है तो हमें 14 साल से क्यों परेशान किया जा रहा है. राजस्थान की गहलोत सरकार ने गुर्जर आरक्षण से पल्ला झाड़ते हुए केंद्र के पाले में गेंद डाल दी है. इस बार ट्रैक पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं.
गुर्जर समाज सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए गुर्जर, रायका रेबारी, गडिया, लुहार, बंजारा और गड़रिया समाज के लोगों के लिए आरक्षण की मांग कर रहा है.
गुर्जर समुदाय ने आंदोलन के चलते हिंडौन-करौली मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया. डेयरी में भेजे जाने वाले दूध की सप्लाई को बंद कर दी. उधर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कृषि और आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक के लिए रविवार को आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. धौलपुर हाइवे पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है. इस झड़प के बाद वहां मौजूद लोगों ने जाम लगा दिया और कई वाहनों में आग लगा दी.