News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
04 January 2019
अयोध्या मंदिर मसले की सुनवाई 10 जनवरी तक टली
लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई 10 जनवरी तक टली. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई तारीख महज 30 सेकंड आगे बढ़ाई. सुप्रीम कोर्ट 10 जनवरी को इस मामले की सुनवाई के लिए अलग से बेंच का गठन करेंगा. नई बेंच इलाहाबाद हाईकोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर अपीलों पर सुनवाई करेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2010 में अपने फ़ैसले में अयोध्या की 2.77 एकड़ ज़मीन सुन्नी वक़्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बराबर बांटने का फ़ैसला दिया था. हिंदू संगठनो का दावा है कि हिंदुओं के आराध्य देव राम का जन्म ठीक वहीं हुआ था. मस्जिद तो मंदिर तोड़कर बनाई गई थी.
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा, 10 जनवरी को इस मामले में आगे के आदेश उपयुक्त बेंच देगी. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में इससे पहले सुनवाई 29 अक्टूबर को हुई थी. लोकसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से राम मंदिर मुद्दे पर ठण्ड के मौसम में भी राजनीति गरमा रही है.
इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के साल 2010 के फ़ैसले के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 अपील की गईं हैं.
विवादित ज़मीन के मालिकाना हक़ का मामला देश की अदालतों में साल 1949 से चला आ रहा है. अयोध्या मसला एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है. इसी मामले में साल 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद भड़के दंगो में हजारो लोगो की जाने चली गई थी.