News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 January 2019
पूर्व सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने नौकरी से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली: पीएम मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा सीबीआई निदेशक के पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने अपना इस्तीफा दिया. उन्हें हाई पावर सेलेक्शन कमेटी ने बहुमत के फैसले से सीबीआई चीफ के पद से हटा दिया था. उन्हें फायर सर्विस, सिविल डिफेंस और होमगार्ड का डीजी बना दिया गया था. अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा उन्हें सफाई देने का मौका नहीं दिया गया और पद से हटाया गया. उन्होंने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग(डीओपीटी) के सचिव को अपना इस्तीफ़ा भेजा.
आलोक वर्मा भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के 1979 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश(एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी रहे है. सीबीआई निदेशक के पद पर वर्मा का दो वर्षों का कार्यकाल आगामी 31 जनवरी को पूरा होने वाला था. लेकिन समिति ने उन्हें पहले ही पद से हटा दिया. सीबीआई निदेशक का प्रभार फिलहाल अतिरिक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव के पास है.
दिल्ली हाई कोर्ट से सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को तगड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट ने अस्थाना के खिलाफ जांच जारी रखने का आदेश दिया है. आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना दोनों को सरकार ने 23 अक्टूबर, 2018 की देर शाम जबरन छुट्टी पर भेज दिया था और उनके सारे अधिकार ले लिये थे.