News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 January 2019
कांग्रेस उम्मीदवार हिना कावरे बनी विधानसभा उपाध्यक्ष
भोपाल: कांग्रेस उम्मीदवार हिना कावरे मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष बनीं. कावरे के चयन पर बीजेपी ने सदन में सवाल खड़े कर हंगामा किया. इस दौरान दस-दस मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई. अब विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही कांग्रेस पार्टी के हो गए हैं. हंगामे के बीच 22 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पास हुआ. सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई.
राज्य में विधानसभा अध्यक्ष का लगभग पांच दशक बाद चुनाव हुआ और कांग्रेस के एन पी प्रजापति को अध्यक्ष चुना गया है. 29 वर्ष बाद या परंपरा टूटी है कि सत्ताधारी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही है. हिना बालाघाट जिले की लाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. इसके पहले लांजी के पूर्व विधायक एमपी श्रीवास्तव को भी मध्य प्रदेश विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया था.
विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने विपक्षी दल के हंगामे के बीच हिना कावरे के प्रस्ताव पढ़े. हिना कावरे को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया. बीजेपी विधायको ने अपने उम्मीदवार जगदीश देवड़ा के प्रस्ताव स्वीकार नहीं करने पर हंगामा खड़ा किया. विधानसभा का अध्यक्ष भी इसी प्रक्रिया के तहत चुना गया था. विधानसभा अध्यक्ष पर अलोकतांत्रिक तरीका अपनाने का आरोप लगाया. भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग ना कराए जाने पर सवाल उठाया.
सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में पारित हुए सामान्य वर्ग के आरक्षण बिल पर धन्यवाद ज्ञापित करना शुरू कर दिया. इस पर भी हंगामा हुआ.