Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 January 2019

भारत रत्न सचिन के गुरु आचरेकर को नम आँखों से विदाई

सचिन गुरु आचरेकर अंतिम यात्रा

मुंबई: क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकांत आचरेकर का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा में भारत रत्न सचिन और कांबली ने अपने गुरु को कंधा दिया. आचरेकर काफी वक्त से बीमार थे, बुधवार शाम को अंतिम सांस ली थी. उनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क के पास शमशान में किया गया. अंतिम यात्रा में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे शामिल हुए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आचरेकर(87) को अपनी श्रद्धांजलि दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय क्रिकेटर आचरेकर के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेले.

सचिन गुरु आचरेकर निधन अंतिम यात्रा

मुंबई के युवा क्रिकेटर्स ने आचरेकर को बल्ले से सलामी दी. रमाकांत विठ्ठल आचरेकर का जन्म 1932 को मुंबई में हुआ था. वह दादर के शिवाजी पार्क में युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देते थे. आचरेकर से सचिन के अलावा विनोद कांबली, अजित अगरकर, चंद्रकांत पंडित और प्रवीण आमरे समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों को कोचिंग दी थी. आचरेकर को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.

आचरेकर के निधन पर सचिन ने कहा, 'स्वर्ग में भी अगर क्रिकेट होगा तो आचरेकर सर उसे समृद्ध कर देंगे. उनके अन्य छात्रों की तरह मैंने भी क्रिकेट की एबीसीडी उनसे ही सीखी. मेरे जीवन में उनका योगदान शब्दों से नहीं बताया जा सकता. आज मैं जहां खड़ा हूं, उसका आधार उन्हीं ने बनाया था'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रमाकांत आचरेकर को श्रद्धांजलि दी. टि्वटर अकाउंट पर लिखा, 'यह खेल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है'.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus