News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
01 July 2019
बार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू, राज्यपाल मालिक ने की पूजा
श्रीनगर: जम्मू में बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा सोमवार से शुरू हुई. राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा सबसे पहले पवित्र गुफा में विराजमान हिम शिवलिंग के दर्शन किए गए. राज्यपाल ने बाबा वर्फानी की विधिवत पूजा-अर्चना की और राज्य की शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की. देश के विभिन्न राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. श्रद्धालुओं का पहला जत्था बालटाल से बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहुंचा. कल रविवार को जम्मू से रवाना होकर जत्था नुनवान-पहलगाम और बालटाल आधार शिविर पहुंचा था. आज एक जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा 45 दिन चलकर रक्षाबंधन वाले दिन 15 अगस्त को संपन्न होगी.
राज्यपाल सोमवार सुबह श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ उमंग नरूला व अन्य अधिकारियों के साथ पवित्र गुफा में दर्शन के लिए पहुंचे. पवित्र गुफा के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्यपाल ने श्रद्धालुओं के लिए कैंपों में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया.
श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपनी मेडिकल जांच के बाद ही यात्रा के लिए आएं. यात्रियों से अपने साथ गर्म कपड़े, जैकेट, स्लीपिंग बैग, विंड शिटर, रेन कोट लाने की भी सलाह दी.
पहले जत्थे के बाद दूसरे जत्थे में 4417 श्रद्धालु पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए. इनमें 2800 श्रद्धालु पहलगाम और 1617 श्रद्धालु बालटाल रूट से यात्रा के लिए रवाना हुए. देशभर से अभी तक 1.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने इस यात्रा के लिए अपना पंजीकरण कराया है.