News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 July 2019
बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी ट्रेन के यात्रियों को सुरक्षित निकाला
मुंबई: बाढ़ में फंसी मुंबई-कोल्हापुर रूट पर चलने वाली ट्रेन महालक्ष्मी एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. महाराष्ट्र में जबर्दस्त बारिश के बीच यात्रियों से भरी ट्रेन चारो और से पानी में फंस गई थी. नौसेना, एनडीआरएफ की टीमे यात्रियों को निकालने में जुटी रही. यात्रियों की मदद के लिए चॉपर की मदद भी ली गई. रेलवे सुरक्षा बल और शहर पुलिस ने रुकी हुई ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को खाने की सामग्री वितरित की. ट्रेन मुंबई से 100 किलोमीटर दूर वांगनी और बदलापुर के बीच तड़के करीब 3 बजे से रुकी हुई थी.
करीब आठ घंटे चले ऑपरेशन में 900 यात्रियों को बचाया गया. महालक्ष्मी एक्सप्रेस के ऑपरेशन पर केंद्र सरकार ने पूरे समय निगरानी की. सबसे पहले गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बचाया गया. उनके बाद बुजुर्गों को और फिर पुरुषों को बचाया गया.
बारिश की वजह से फिर मुंबई की रफ्तार थमी, सड़कें और रेलमार्ग जलमग्न उड़ानें डायवर्ट की गईं. ठाणे में एक पेट्रोल पंप और रिसॉर्ट में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एनडीआरएफ को पत्र लिखा.