News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 July 2019
मध्य प्रदेश फिर बना टाइगर स्टेट, बाघों की संख्या 526
भोपाल: मध्य प्रदेश फिर से नौ साल बाद टाइगर स्टेट बना राज्य ने अपना खोया हुआ दर्जा फिर से हासिल किया. राज्य में बाघों की संख्या 526 हुई, देश में अव्वल स्थान प्राप्त हुआ. मिंटो हॉल में अंतर्राष्ट्रीय टाइगर डे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. किंगडम ऑफ टाइगर्स फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. संजय टाइगर रिजर्व का आफीशियल लोगो जारी किया गया है. इस मौके पर 'बाघों की कहानी, मुन्ना की जुबानी' पुस्तक का विमोचन भी किया गया.
इस समय पन्ना टाइगर रिजर्व में 50 से अधिक बाघ हैं. प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों ने अहम भूमिका निभाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में बाघों की जनगणना-2018 रिपोर्ट जारी की. कर्नाटक 524 टाइगर के साथ दूसरे स्थान पर और उत्तरखंड 442 टाइगर के साथ तीसरे नंबर पर रहा. देश में 3 हजार बाघ की संख्या है. हर साल 29 जुलाई को वर्ल्ड टाइगर डे मनाया जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने पर कहा- टाइगर प्रदेश की आन-बान और शान है. प्रदेश के सभी नागरिको को बधाई दी. राष्ट्रीय उद्यानों के प्रबंधन अमले को, बाघ संरक्षण से जुड़ी सभी संस्थाओं, व्यक्तियों, विशेषज्ञों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई.
इंडिया टाइगर एस्टिमेट 2010 के अनुसार, 2010 में बाघों की आबादी अनुमानित रूप से 1,706 थी, जबकि 2006 में यह 1,411 रही थी. संरक्षण के प्रयासों के बाद बाघों की आबादी 2014 में बढ़कर 2,226 हुई और 2018 में 2,967 पहुंच गई.