News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 July 2019
ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास
नई दिल्ली: तीन तलाक बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी मंगलवार को पास हुआ. राज्यसभा में वोटिंग के दौरान बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े. बीएसपी, पीडीपी, टीआरएस, जेडीयू, एआईएडीएमके और टीडीपी जैसे कई दलों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक तीन तलाक को लेकर 21 फरवरी को जारी किए गए मौजूदा अध्यादेश की जगह ले लेगा.
तीन तलाक बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी. शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की तारीफ की. ट्वीट कर कहा, 'सशक्तिकरण और लैंगिक समानता की दिशा में हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सराहनीय प्रयास. हमारे दोस्त और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के टीमवर्क का भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा. यह कदम महिलाओं और विशेष रूप से हमारी मुस्लिम बहनों की गरिमा सुनिश्चित करेगा.'
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'तलाक़ दे तो रहे हो इताब-ओ-क़हर के साथ, मिरा शबाब भी लौटा दो मेरी महर के साथ'. ट्वीट को लाइक किया गया तारीफ़ की गई.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है. सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है. सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया.
तीन तलाक बिल पास होने पर बोले कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया.