News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 June 2019
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में किया विस्तार
पटना: बिहार कैबिनेट का रविवार को विस्तार हुआ. जदयू के 8 विधायको-नेताओ को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में भाजपा, लोजपा और जदयू पार्टिया शामिल है. राजभवन पटना में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. श्याम रजक, अशोक चौधरी, नरेंद्र नारायण यादव, बीमा भारती, संजय झा, नीरज कुमार, रामसेवक सिंह और लक्ष्मेश्वर राय को राज्यपाल लालजी टंडन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ लेने वाले आठ नेताओ में से तीन विधान पार्षद और पांच विधायक हैं. इनमे बीजेपी का कोई भी विधायक शामिल नहीं है.
बिहार मंत्रिमंडल में पांच मंत्रियो की पहले से ही कमी थी और तीन मंत्रीयो के सांसद चुने जाने की वजह से आठ विधायको-नेताओ को शपथ दिलाई गई. श्याम रजक फुलवारीशरीफ से विधायक है, श्याम 1995 से ही बिहार की राजनीति में सक्रीय हैं. लालू का साथ छोड़कर जनता दल यूनाईटेड में शामिल हुए थे, अब नीतीश ने दोबारा मंत्री की कुर्सी दी है. नरेन्द्र नारायण यादव आलमनगर विधायक, बीमा भारती रुपौली से, रामसेवक सिंह हथुआ, लक्ष्मेश्वर राय लोकहा विधायक है. इनमें संजय झा, नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय और रामसेवक सिंह पहली बार मंत्री बने हैं. जबकि चार लोग डॉ अशोक चौधरी, नरेन्द्र नारायण यादव, बीमा भारती और श्याम रजक नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
शपथ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे.
वही बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू की पूर्व विधायक नीता चौधरी का नई दिल्ली स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गया.
नीतीश कुमार की जनता दल यूनाईटेड ने अंतिम फैसला किया कहा भविष्य में मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी पार्टी. पार्टी ने अपना अंतिम निर्णय बताते हुए रविवार को फैसला किया कि पार्टी कभी भी एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होगी. केंद्र की मोदी सरकार में जदयू को केवल एक मंत्री पद का ऑफर दिए जाने से पार्टी में नाराजगी है. पार्टी मोदी के शपथ समारोह में भी शामिल नहीं हुई थी.