Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 June 2019

सीएम कमलनाथ ने छिंदवाडा विधायक की शपथ ग्रहण की

सीएम कमलनाथ विधायक शपथ

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने सोमवार को विधानसभा सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. उन्होंने हाल ही में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को हराया था. उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने शपथ दिलाई. वहीं लोकसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा. पार्टी राज्य की 29 संसदीय सीटों में से सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा ही जीत सकी. कार्यक्रम का आयोजन विधानमंडल के विधान परिषद सभागार में किया गया.

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कमलनाथ 9 बार सांसद भी चुने जा चुके हैं. राज्य सरकार में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्हें 6 महीने के भीतर विधायक निर्वाचित होना आवश्यक था. कमलनाथ के लिए छिंदवाड़ा के तत्कालीन विधायक दीपक सक्सेना ने विधायक पद से इस्तीफा देकर सीट खाली की थी. राज्य में दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस दल का नेता चुना गया था. झाबुआ के विधायक रहे जीएस डामोर के सांसद निर्वाचित होने पर उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है वहां भी उपचुनाव होंगे.

कमलनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कांवरे, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह मौजूद थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल के सदस्य विधायक और कांग्रेस पार्टी नेता प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus