Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 June 2019

नीट 2019 के नतीजे घोषित, राजस्थान नलिन खंडेलवाल टॉपर

नीट 2019 नलिन टॉपर

जयपुर: मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट(नीट) 2019 के परीक्षा परिणाम बुधबार को घोषित किए गए. राजस्थान के सीकर के नलिन खंडेलवाल नीट परीक्षा के टॉपर बने. परीक्षा में पहली रैंक लाने वाले नलिन को 720 में से 701 नंबर मिले हैं. उन्हें 99.9999291 परसेंटाइल मिले हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली के भाविक बंसल को 700 अंक मिले हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक 700 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. टॉप 10 में लडकियों में तेलंगाना की माधुरी ने टॉप किया है.

नलिन के पिता पेशे से डॉक्टर हैं. परीक्षा के दौरान उन्होंने स्मार्टफोन से दूरी बनाई रखी. सोशल मीडिया का यूज नहीं किया. जयपुर की एक कोचिंग में पढाई की. टॉपर सफलता का एक ही फंडा है कठिन और नियमित रूप से पढ़ाई.

बेगूसराय के अपूर्व को 26वीं रैंक, 690 अंक लाकर बिहार टॉपर बने. जमशेदपुर के सात्विक लोढ़ा झारखंड स्टेट टॉपर बने. स्टूडेंट्स परीक्षा के नतीजे ntaneet.nic.in पर घोषित.

एलन कोचिंग के देशभर के 10 में से 8 बच्चों ने टॉप किया है. इस परीक्षा में 14 लाख 10 हजार 755 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 7 लाख 97 हजार 42 उत्तीर्ण हुए हैं. एनटीए ने पांच मई और 20 मई को देशभर में ‘नीट’ की परीक्षा का आयोजन किया था.

टॉप 10 रैंक लिस्ट

serialनाममार्क्सराज्य
1 नलिन खंडेलवाल 701 राजस्थान
2 भाविक बंसल 700 दिल्ली
3 अक्षत कौशिक 700 उत्तर प्रदेश
4 स्वास्तिक भाटिया 696 हरियाणा
5 अनंत जैन 695 उत्तर प्रदेश
6 सार्थक राघवेंद्र 695 महाराष्ट्र
7 माधुरी रेड्डी695 तेलांगना
8 ध्रुव कुशवाहा 695 उत्तर प्रदेश
09 मिहिर राय 695 दिल्ली
10 राघव दुबे 691 मध्यप्रदेश

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus