News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 June 2019
अलीगढ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के उज्जैन-भोपाल में रेप-मर्डर
भोपाल: देशभर में मासूम बच्चियों के खिलाफ जुल्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. शनिवार से झुग्गी-बस्ती से लापता 9 साल की बच्ची का शव नेहरू नगर आईआईएफएम के सामने मंडवा बस्ती के नाले में मिला. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में गृहमंत्री बाला बच्चन ने एएसआई और 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. पीएम रिपोर्ट में यौन शोषण के बाद हत्या की बात सामने आई है.
वहीं पुलिस का दावा है कि संदिग्ध आरोपी की पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है. आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगा. मामले की जांच के लिए 20 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.
इस घटना पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. घटना की सूचना मिलने के बाद भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बच्ची के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचीं.
अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन में ऐसी घटना घटित हो चुकी है. अब राजधानी भोपाल में 9 साल की बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या का मामला सामने आया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने कमलानगर थाने का घेराव भी किया.
उत्तरप्रदेश अलीगढ के टप्पल में भी पैसो के लेन देंन पर ढाई साल की मासूम का अपहरण और हत्या कर दी गई थी. शव को कचड़े के ढेर में फेक दिया था. मामले के सभी चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. देशभर में प्रदर्शन के बाद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. समुदाय विशेष के लोगों पलायन कर रहे है. मासूम बच्ची की निर्मम हत्या पर देशभर के नागरिको में आक्रोश है. केंडल मार्च निकाले जा रहे है, फांसी की सजा की मांग की जा रही है. वकीलों ने भी केस लड़ने से इंकार किया है. सभी बच्ची के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. एसएसपी आकाश कुलहरि ने इंस्पेक्टर केपी सिंह चहल सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.