News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 June 2019
चक्रवाती तूफान 'वायु' ने बदला रास्ता, ओमान की तरफ मुड़ा
अहमदाबाद: वायु चक्रवात ने बदला अपना रास्ता गुजरात तट के पास से गुजरा, तूफान 'वायु' ओमान की ओर मुड़ा. खतरा टलने पर गुजरात में राहत की सांस ली गई. हालाँकि गुजरात में अगले 24 घंटे हाई तक अलर्ट जारी रहेगा. 10 जिलों के स्कूल कल बंद रहेंगे. गुजरात से तीन लाख लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. हजारों गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं, कई इलाकों में तेज हवा और बारिश हो रही है. संभावित आपदा को देखते हुये रेलवे ने कई ट्रेने को रद्द कर दिया है. लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.
गुजरात में सुरक्षा के लिए एनडीएआरएफ की 52 टीमें, एसडीआरएफ की 9, एसआरपी की 14 कंपनियां, 300 मरीन कमांडो और 9 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोड और कांडला एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात तक उड़ानों का परिचालन बंद रखने का फैसला किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग से मुलाकात की. बिश्केक से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से चक्रवाती तूफान वायु की तैयारियों को लेकर फोन पर बातचीत की. उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को पूरी सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया.